October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*पंजाब 16 जनवरी *दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

*पंजाब 16 जनवरी *दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

*पंजाब 16 जनवरी *दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 16 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए, 342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar