August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 15 अक्टूबर 2023' दा जाखड़ ट्रस्ट' द्वारा आयोजित चौथी अबोहर मैराथन में दौड़े आठ हजार से अधिक प्रतिभागी

पंजाब 15 अक्टूबर 2023′ दा जाखड़ ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित चौथी अबोहर मैराथन में दौड़े आठ हजार से अधिक प्रतिभागी

पंजाब 15 अक्टूबर 2023‘ दा जाखड़ ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित चौथी अबोहर मैराथन में दौड़े आठ हजार से अधिक प्रतिभागी

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

 

पंजाब 15 अक्टूबर 2023‘ दा जाखड़ ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित चौथी अबोहर मैराथन में दौड़े आठ हजार से अधिक प्रतिभागी

युवाओं को नशों से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे – संदीप जाखड़

अबोहर,15 अक्टूबर। दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित चौथी अबोहर मैराथन में जिला फाजिल्का सहित करीब आठ हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और इस आयोजन को यादगार बना दिया। इस दौड़ को प्रातः साढ़े 6 बजे विधायक संदीप जाखड़, दा जाखड़ ट्रस्ट के ट्रस्टी गुरबचन सिंह सरां, भारतीय कृषक समाज के चेयरमैन अजयवीर जाखड़, जयवीर जाखड़, बलबीर सिंह दानेवालीया, मेयर विमल ठठई, सीनियर डिप्टी मेयर गणपत राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में भाग लेने वालों के उत्साह को देखकर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर विधायक संदीप जाखड़ भी मैराथन में साथ दौड़ पड़े।
श्री संदीप जाखड़ ने कहा कि दा जाखड़ ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है और अबोहर मैराथन उनमें से एक है। उन्होंने बताया कि मैराथन में 5 और 10 किमी की दौड़ शामिल थी जिसमें बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं ने भी भाग लिया और मैराथन को ऐतिहासिक बना दिया। यह मैराथन शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर नई सड़क, हनुमानगढ़ रोड़, बाईपास से होते हुए नेहरू पार्क पर समाप्त हुई। दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा आयोजित मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रस्ट द्वारा जलपान और मेडल भी प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि 5 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में दीपक कुमार प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर आरिश व तृतीय पर सुखविंदर सिंह रहे व 5 किलोमीटर महिला वर्ग में गुग कौर प्रथम, द्वितीय स्थान पर नंशिका व तृतीय पर श्रेया और अलका रही। इसी के साथ 10 किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में बलराम प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर प्रशांत चौधरी व तृतीय पर रविदास रहे व 10 किलोमीटर महिला वर्ग में रेणु सिंह प्रथम, द्वितीय स्थान पर श्रेया व तृतीय पर चंचल यादव रही। विजेताओं को ट्रस्ट की ओर से मैडल एवं नगद राशि देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर हरदेव सिंह एंड ग्रुप, पुष्पिंदर बराड़, डा राकेश सहगल, विकास सिंगला, दीपक बांसल, बब्बू ओशो, हरजीत हजारा, परवीन कुमार, संजय जाखड़, मोहनलाल ठठई, मंगतराय बठला, अलंकार गौतम आदि मौजूद थे। विधायक संदीप जाखड़ ने इस मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए आए मेहमानों एवं भाग लेने वाले धावकों, एस.जे के सभी वालंटियर्स, अबोहर रनर्स, अबोहर फिटनेस लवर्स, अबोहर मास्टर एथलीट एसो, अबोहर पैडलर्स क्लब व सभी अबोहरवासियों का धन्यवाद किया।

Taza Khabar