पंजाब 13 सितम्बर *गांव भागू नरेगा मामले की डिप्टी डायरेक्टर ने जांच करने के निर्देश जारी किए
बीडीपीओ हरप्रीत सिंह ने मामले की जांच शुरू की
शिकायतकर्ता पहुंचे, नहीं पहुंची पंचायत
अबोहर, 13 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): गांव भागू निवासी ब्लॉक मन्नू रानी, जिला प्रधान अमरचंद नरेगा वर्कस यूनियन व सचिव प्रदीप कुमार सहित वीरपाल कौर, पूजा रानी, बलविंद्र कौर, सुखप्रीत कौर, कलावती देवी, प्रमजीत कौर, माया देवी, इंदू रानी, कृष्णा, विदिया, मुन्नी देवी, हाकम सिंह जांच में शामिल होने के लिए बीडीपीओ कार्यालय अबोहर पहुंचे लेकिन बीडीपीओ हरप्रीत सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं थे उनकी डयूटी फाजिल्का लगी हुई थी। उनके स्थान पर अन्य अधिकारी भी मौजूद नहीं था। ब्लाक प्रधान मन्नू रानी व जिला प्रधान अमरचंद ने बताया कि गांव भागू में नरेगा के कार्य में भारी धांधली हो रही है। सरपंच रोशन लाल, मेड जसकरण सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा में पढऩे वाली लडक़ी गगनदीप का नाम भी नरेगा में लिखवाया है। जब उन्होंने इस घपले की जांच के लिए विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। डायरेक्टर चंडीगढ़ ने लेटर जारी किया था कि 13 सितंबर को बीडीपीओ कार्यालय में जाकर जांच में शामिल होने के निर्देश दिये थे। लेकिन गांव भागू के सरपंच व अन्य लोग मौके पर नहीं पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकर ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का बीड़ा उठाया है लेकिन गांव भागू में सरंपच व उनके नजदीकी भ्रष्टाचार की सीमा पार कर रहे हैं। मन्नू ने कहा कि कई लोगों को पूरे 100 दिन ही काम नहीं मिल पाता और कईयों 113 दिन की हाजिरी लगाकर पेंमेंट भी ले रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए।
फोटो:5 जानकारी देती मन्नू व अन्य
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*