पंजाब 13 मई 2024* चोरी के मोटरसाईकि सहित पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
रिमांड के दौरान चोरों से सामान बरामद
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित हरप्रीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह वासी गांव ख्योवाली ढाब, जगसीर कुमार पुत्र राम वासी गांव गिदड़ांवाली को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था। खुईयांसरवर पुलिस ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान चोरी का सामान बरमाद हुआ है।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर, हैड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित हरप्रीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह वासी गांव ख्योवाली ढाब, जगसीर कुमार पुत्र राम वासी गांव गिदड़ांवाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जबलपुर28सितम्बर25*MP में होम गार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब पूरे 12 माह मिलेगी नौकरी
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में