October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13 फरवरी 2024* विधायक संदीप जाखड़ दिव्यांगों को बांटे रेलवे पास

पंजाब 13 फरवरी 2024* विधायक संदीप जाखड़ दिव्यांगों को बांटे रेलवे पास

पंजाब 13 फरवरी 2024* विधायक संदीप जाखड़ दिव्यांगों को बांटे रेलवे पास
अबोहर, 12 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर के समाजसेवी विपन शर्मा द्वारा काफी समय से विधवायों, दिव्यांगों के सर्टीफिकेट व रेलवे पास, बस पास व पैंशन लगाने की सेवा कर रहे हैं। विपन शर्मा द्वारा अब तक लगभग 10 हजार के करीब सर्टीफिकेट व रेलवे पास बनवा चुके हैं। आज अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ मुख्यातिथि के तौर पर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस मौके पर स्टेशन मास्टर डी.के. गोयल, राज कुमार, आशु, अतिंद्रपाल तिन्ना, मोहन लाल ठठई, लोकेश शर्मा, राघव नागपाल, सत्यनारायण शर्मा, प्रवीण जुनेजा मौजूद थे। इस मौके पर विधायक संदीप जाखड़ ने दिव्यांगों को रेलवे पास भेंट किए। उन्होंनेे बताया कि रेलवे पास पर दिव्यांगों को फ्री रेल यात्रा करने की सुविधा देता है। इसके अलावा दिव्यांग के साथ जाने वाले व्यक्ति का किराया मात्र 25 प्रतिशत लगता है। उन्होंने विपन शर्मा द्वारा किये जा कार्यों की सराहना की।
फोटो: 2, दिव्यांगों को पास भेंट करते विधायक संदीप जाखड़।

Taza Khabar