पंजाब 13 फरवरी *नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देने वाला मामा-भांजा काबू
लडक़ी के अदालत में करवाये गए 164 के बयान
अबोहर, 13 फरवरी (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी मामा पवन कुमार व भांजा मनविंद्र सिंह उर्फ महक पुत्र हरजिंद्र सिंह वासी कर्मपटी थाना कबरवाला को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया। एक दिन के पुलिस रिमांड ेक बाद दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये जबकि लडक़ी के 164 के बयान न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में करवाये गये। लडक़ी ने अपने माता-पिता के घर जाने के लिए। उसे परिजनों के हवाले किया। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं.27, 4.02.23 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोपी मनविंद्र सिंह उर्फ महक पुत्र हरजिंद्र सिंह वासी कर्मपटी थाना कबरवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर दोनों को काबू किया। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि लडक़ी की मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी, आरोपी युवक, युवती।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला