October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13 दिसम्बर *सीवरेज बोर्ड की लापरवाही ले सकती है जान

पंजाब 13 दिसम्बर *सीवरेज बोर्ड की लापरवाही ले सकती है जान

पंजाब 13 दिसम्बर *सीवरेज बोर्ड की लापरवाही ले सकती है जान
अबोहर, 13 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्टील ओवर ब्रिज के निकट टूटा हुआ सीवरेज का ढक्कन कभी भी किसी की जान ले सकता है लेकिन सीवरेज बोर्ड इससे बेखबर है। सीवरेज का ढक्कन पिछले काफी समय से टूटा हुआ है। लेकिन विभाग इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने सीवरेज बोर्ड व प्रशासन से मांग की है कि इस टूटे हुए सीवरेज ढक्कन को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि कोई हादसा न हो।
फोटेा:5, सीवरेज का टूटा हुआ ढक्कन।