पंजाब 12 सितम्बर *विधायक संदीप जाखड़ ने किया आटोमेटिड ड्राइविंग परीक्षण एवं ऑनलाइन लाइसेंस केंद्र का निरीक्षण
अबोहर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बड़े-बड़े दावे किए गए है, उसी के चलते लोगों को घर-घर ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया करवाने का वायदा भी सरकार द्वारा आम जनता से किया गया था, लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि अबोहर व बल्लुआना के एकमात्र आटोमेटिड ड्राइविंग परीक्षण एवं ऑनलाइन लाइसेंस केंद्र में पिछले करीब 2 महीने से कैमरा खराब होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस का काम ठप्प पड़ा है, क्या यही गुड गवर्नेंस है? उक्त वाक्य आज विधायक संदीप जाखड़ लाइसेंस केंद्र में पहुंच कर निरीक्षण के बाद कही। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने तो लोगों को घर-घर लाइसेंस पहुंचाने का वायदा किया था, लेकिन जो सुविधा लोगों को पिछली सरकार ने उपलब्ध करवाई गई थी उसे कायम रखने में भी वर्तमान सरकार असफल रही है। श्री जाखड़ ने कहा कि यदि पंजाब सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापनों पर खर्च कर सकती है तो मात्र 35 हज़ार की लागत वाले कैमरे को क्यों नही बदल सकती। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अबोहर के सरकारी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी का एक पार्ट ना होने के कारण वह भी काफी समय से बंद पड़ा है। श्री जाखड़ ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मान सरकार अकाली सरकार की भांति अबोहर के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करेगी और जल्द से जल्द इनका समाधान करेगी।

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*1 नवंबर से दिल्ली में BS4-BS5 डीजल वाली गाड़ियों के प्रवेश पर बैन*
प्रयागराज28अक्टूबर25*इलाहाबाद HC में शिक्षामित्रों के मानदेय पर सुनवाई*
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित