June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 12 नवंबर *अबोहर की नैशनल लोक अदालत में 365 के करीब मामलों का निपटारा साढ़े 5 करोड़ के करीब रिकवरी की गई

पंजाब 12 नवंबर *अबोहर की नैशनल लोक अदालत में 365 के करीब मामलों का निपटारा साढ़े 5 करोड़ के करीब रिकवरी की गई

पंजाब 12 नवंबर *अबोहर की नैशनल लोक अदालत में 365 के करीब मामलों का निपटारा साढ़े 5 करोड़ के करीब रिकवरी की गई
अबोहर, 12 नवंबर (शर्मा/सोनू): सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों पर आपसी मामले निपटाने के लिए सभी हाईकोर्टों को नैशनल लोक अदालत लगाने के निर्देश दिये थे। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के दिशा निर्देशों पर जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन की अदालतों में नैशनल लोक अदालत लगाई गई जिसमें करीब 700 मामले फैसले के लिए रखे गये। अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में , एडवोकेट संजीव बजाज, समाज सेवी मातृछाया के संचालक संजय गोयल, रीडर रजनीश शर्मा की मौजूदगी में 176 के करीब मामले रखे गये जिसमें से 58 के करीब मामलों को निपटाया गया व 1 करोड़ 33 लाख रूपये की रिकवरी की गई। इसी तरह न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में एडवोकेट संदीप बजाज, समाजसेवी व रिटायर्ड एसडीएम बी.एल. सिक्का, रीडर सुनील, नवीन धवन जजमैंट राईटर की मौजूदगी में 166 के करीब मामले रखे गये जिनमें से 50 के करीब मामलों का निपटारा किया गया व 66 लाख 33 हजार रूपये की रिकवरी की गई। न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में एडवोकेट मैडम रमनदीप कम्बोज, समाजसेवी नरसेवा नारायणसेवा के प्रधान राजू, रीडर रविंद्र सिंह की मौजूदगी 224 के करीब मामले रखे गये जिनमें से 150 मामलों का निपटारा किया गया व 2 करोड़ 60 लाख रूपये की रिकवरी की गई। न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में एडवोकेट चंद्रभान, एडवोकेट रजिंद्रपाल व रीडर कमलकांत गर्ग की मौजूदगी में 148 के करीब मामले रखे गये जिसमे से 82 मामलों का निपटारा किया गया व 1 करोड़ 45 लाख के करीब रिकवरी की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल उर्फ बब्बू, सैक्ट्री लखबीर सिंह सिद्धू, ज्वाईंट सैक्ट्री सुनील मेहरा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, लीगल सर्विस अथॉरिटी के मैंबर देसराज कम्बोज, कुलदीप सिंह राजपुरा, राजकुमार कुंडल, संदीप बजाज, संदीप ठठई, जयदयाल कांटीवाल, भैया अजय गिल्होत्रा, एडवोकेट राकेश भठेजा, कंवर सैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, सिमरण सोढ़ी, मैडम अमनदीप, मैडम श्रुति भीमवाल, मैडम किरण शर्मा, काजल, सुनीता शर्मा, एडवोकेट कपिल देव व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो: 1ए व 1बी, अदालतों में केस निपटाते जज व वकील।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.