पंजाब 12 जून 2024* ट्रैफिक पुलिस ने तहसील कम्पलैक्स में ट्रैफि क व्यवस्था दुरूस्त करवाई, कईयों के काटे चालान
अबोहर, 12 जून (शर्मा/सोनू): पिछले काफी दिनों से तहसील कम्पलैक्स में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोग डीएसपी कार्यालय के सामने अपने वाहन लगाकर चले जाते थे जिस कारण तहसील कम्पलैक्स में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। डीएसपी के दिशा निर्देशों ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह, एएसआई शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य टीम ने आज यहां खड़े वाहनों के चालान काटे और ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करवाई। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि अपने वाहन पार्किंग में खड़े। यहां वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।