पंजाब 12 अगस्त 2023* ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोप में बंटी उर्फ रविंद्र कुमार काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 12 अगस्त 2023* ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोप में बंटी उर्फ रविंद्र कुमार काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 12 अगस्त (शर्मा/सोनू)। डीएसपी अबोहर अमित सोनी व नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने प्रेम नगरी गली नं.6 निवासी रविंद्र कुमार उर्फ बंटी पुत्र मनोहर लाल को ठग्गी मारने व चोरी करने के आरोप में काबू करने में सफलता हासिल की है। नगर थाना पुलिस ने राकेश कुमार उर्फ टीटू पुत्र रामकुमार वासी प्रेम नगरी के बयानों पर उसके साथ धोखाधड़ी करने व उसके मकान में चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं.158, 11.08.23 भांदस की धारा 380, 420, 406 आईपीसी के तहत रविंद्र कुमार उर्फ बंटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि बंटी उर्फ रविंद्र कुमार ने लोगों के साथ लाखों रूपये की ठग्गी मारकर फरार हो गया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*