पंजाब 12 अगस्त * नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने में सहयोग करने वाला तीसरा आरोपी बजरंग उर्फ रामस्वरूप काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 12 अगस्त * नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने में सहयोग करने वाला तीसरा आरोपी बजरंग उर्फ रामस्वरूप काबू
अबोहर, 12 अगस्त (शर्मा/सोनू)। डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, बल्लुआना के डीएसपी अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने में सहयोग करने वाले तीसरे आरोपी बजरंग उर्फ रामस्वरूप पुत्र हुक्मा राम को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को भगाने वाले दो आरोपी रामचंद्र पुत्र पृथ्वीराज वासी ढाणी चरण नोहर राजस्थान, श्रवण कुमार पुत्र हरीचंद वासी फैमफन नोहर राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को भी बरामद किया है। लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाये जायेंगे। थाना बहावाला पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों पर मुकदमा नं. 58, 14.06.2023 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: जानकारी देते डीएसपी व आरोपी।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*