पंजाब 12 अक्टूबर 2024* लक्षमण शक्ति का शानदार मंचन किया गया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर 12 अक्टूबर 2024* श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में शुक्रवार रात को लक्षमण शक्ति का शानदार मंचन किया गया ।श्रीरामलीला को देखने के लिए जन सैलाव उमडऩे लगा है। इस अवसर पर डिवाइन लाइट सीसे स्कूल के प्रबंधक गौरव अरोड़ा व निधि अरोड़ा, घेरू लाल बाल चंद के संचालक राघव शारदा, एडवोकेट संदीप बजाज, एडवोकेट अरुण मुंजाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरक्त की। सभी अतिथियों ने ज्योति प्रज्जवलित कर श्री रामलीला की शुरूअात की। रामलीला की शुरूआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद नियमित लीलाओं का मंचन प्रारंभ हुआ। इस दौरान लक्ष्मण और इंद्रजीत की सेना आमना-सामन हुआ और उनकी बीच भंयकर युद्ध होता है। इस युद्ध में इंद्रजीत की सेना को पराजय का सामना करना पड़ता है। रामलीला में मेघनाद और लक्ष्मणजी के बीच युद्ध होता है, जिसमें इंद्रजीत मेघनाद के सभी शस्त्र विफल हो जाते हैं। इससे मेघनाद घबरा जाता है। उसे डर लगता है कि लक्ष्मण उसके प्राण हर लेंगे। इसलिए वह लक्ष्मणजी के ऊपर वीरघातिनी शक्ति का प्रयोग करता है, जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर युद्ध भूमि में गिर जाते हैं। लक्ष्मण के मूर्छित होने के बाद मेघनाद उन्हें अपने शिविर में ले जाने का प्रयास करता है, लेकिन वह लक्ष्मण को उठाने में असफल रहता है। इसके बाद में हनुमानजी लक्ष्मण को उठाकर रामजी के शिविर में लाते हैं। जहां लक्ष्मण की स्थिति देखकर रामजी विलाप करते है। श्री सनातन धर्म प्रचारक राम नाटक क्लब के चेयरमैन प्रमिल कलानी, प्रधान शंकर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सतीश शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस दौरान मोनू तारा द्वारा दिखाए जा रहे जादू से लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं ।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें