पंजाब 11 दिसम्बर 2023* प्रशासन की लापरहवाही से गांव चक्क राधेवाला में पानी की डिग्गी पर लोग कर रहे हैं कब्जा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 11 दिसम्बर 2023* प्रशासन की लापरहवाही से गांव चक्क राधेवाला में पानी की डिग्गी पर लोग कर रहे हैं कब्जा
सीताराम का आरोप : सरपंच की मिलीभगती से करवाया जा रहा है कब्जा
अबोहर, 11 दिसंबर (शर्मा/सोनू): बल्लुआना विधानसभा के गांव राधेवाला चक की सरपंच मुन्नी देवी व उसका पति गोपीराम कुछ लोगों के साथ मिलकर पानी वाली डिग्गी पर कब्जा कर रहे हैं। सीताराम का आरोप है कि हमने बीडीपीओ, पंचायत अधिकारी, डीसी, डीएसपी बल्लुआना को प्रार्थना पत्र देकर कब्जा रूकवाने की प्रार्थना की है लेकिन अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है। गांववासियों राजपाल, टीवान चंद, बनवारी, जयचंद, गोरदन दास, राजिंद्र कुमार, कृष्ण लाल, हरीचंद, काका सिंह, चाणनराम, अमरदेव आदि ने कहा कि पीने वाली डिग्गी की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है और अधिकारी राजनीतिक दबाव में कार्यवाई करने से बच रहे हैं। उक्त लोगों ने कहा कि यदि कब्जा होने से नहीं रोका गया तो वह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जब वह इस संबंधी एसडीएम कार्यालय मांगपत्र देने गये तो वहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।
फोटो:1, जानकारी देते गांववासी सीता राम व अन्य, कब्जे वाली जगह की फोटो।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन