पंजाब 11 अगस्त 2023* नगर निगम के 47 पार्षदों ने भाजपा में शामिल होकर पूरे प्रदेश को नई दिशा दिखाई
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 11 अगस्त 2023* नगर निगम के 47 पार्षदों ने भाजपा में शामिल होकर पूरे प्रदेश को नई दिशा दिखाई
अबोहर 11 अगस्त. पंजाब प्रदेश भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि भाजपा आलाकमान द्वारा सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम से जुडने के लिये स्थानीय नगर निगम के मेयर सहित 47 पार्षदों ने कांग्रेस त्याग कर भाजपा में शामिल होने का ऐलान करके पूरे प्रदेश को नई दिशा दिखाई है। इसका अनुसरण अन्य नगरों में भी किया जाये तो आने वाले समय में केन्द्र सरकार के सहयोग से पंजाब को विकास के मामले में शिखर की ओर ले जाने का स्वप्र अवश्य साकार हो जायेगा। इस अवसर पर श्री जाखड़ के साथ मेयर विमल ठठई, भाजपा नेता संदीप रिणवा, शिवराज गोयल, मोना जायसवाल व जिला प्रधान राकेश धूडिया आदि मौजूद थे।
प्रदेश भाजपा प्रधान ने रेल मंत्रालय द्वारा अबोहर व फाजिल्का रेलवे स्टेशनों को 40 करोड 60 लाख रूपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने और आम नागरिक को विदेश स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने की शुरूआत पर आभार जताया। उन्होने कहा कि अबोहर निवासियों को श्रीगंगानगर रोड के 50बी फाटक के कारण दिन में 28 बार रेल गाडियों के चलन से जुडी ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पडता है। इससे निजात पाने के लिये कई वर्ष पूर्व बनाई गई योजना तकनीकि कारणों से सिरे नहीं चढी। अब पुन: वे रेल मंत्री से मुलाकात करके इसका समाधान निकालने का यत्न करेंगे। केन्द्र सरकार ने अबोहर से गुजरने वाले सभी हाईवेज की चौडाई बढाने के लिये व्यापक योजनाएं शुरू कर रखी है। इन्हें शीघ्र पूरा करवाने का प्रयत्न किया जायेगा।
उन्होने दावा किया कि सिख समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिये केन्द्र सरकार ने एनआरआई सिखों की काली सूचि समाप्त करने, बंदी सिखों को कारावास भुगतने के बावजूद रिहाई में देरी और खालसा एड संस्था के कार्य में विघन जैसे कई मुद्दों पर समुदाय का साथ दिया है। इसी तरह पहली बार लाखों करोड रूपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांस्फर करने का कदम उठाया है। दूसरी ओर कांग्रेस की स्थिति यह है कि वह दिल्ली के लैफ्टिनैंट गवर्नर को सरकार के कामों में दखल ना देने और पंजाब में गवर्नर से सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाकर अपना दोहरा चेहरा खुद ही बेनकाब कर दिया है। पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ता निराश और हताश अनुभव कर रहे हैं। यदि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का गठजोड हो गया तो पंजाब में दोनों पार्टियों के नेता बगले झांकते हुए दिखाई देेंगे।
जाखड़ ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की कारगुजारी की चर्चा करते हुए कहा कि फसलों की खराबी की गिरदावरी तुरंत करवाकर मुआवजा देने के ऐलान मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री हर रोज दोहरा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी पीडित किसान को एक रूपया भी नहीं मिला।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम