पंजाब 11 अक्टूबर 2023* चैक बाऊंस मामले मे सजा भगौड़ा आरोपी पुलिस ने किया काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 11 अक्टूबर 2023* चैक बाऊंस मामले मे सजा भगौड़ा आरोपी पुलिस ने किया काबू
अबोहर, 11 अक्तूबर (शर्मा/सानू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन द्वारा भगौड़ा आरोपियों को पकडऩे के लिए मुहिम चला रखी है। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल हंसराज ने अदालत द्वारा सजा बरकरार करने पर भगौड़ा हुए आरोपी काशी राम पुत्र फकीरचंद गली नं.7 पंजपीर नगर हालाबाद कंधवाला रोड अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काशी राम को फिरोजपुर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अबोहर सबडिवीजन की अदालत ने काशी राम पुत्र फकीरचंद को 2 लाख चैक बाऊंस मामले में एक वर्ष की कैद व हर्जाने की सजा सुनाई थी। जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर की अदालत में अपने वकील के माध्यम से सजा के खिलाफ अपील दायर की थी। जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने काशी राम की सजा बरकरार रखने का फैसला दिया। काशी राम अदालत को चकमा देकर फरार हो गया। अदालत ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किये। पुलिस ने उसे काबू किया और जेल भेज दिया
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें