पंजाब 10 सितम्बर *युवक को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
दो युवकों के खिलाफ पहले लूटपाट का मामला दर्ज है
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ) : गर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने युवक रवि कुमार को सुआ मारकर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में दो युवक अमन कुमार पुत्र पवन कुमार, राहुल उर्फ कबाड़ी पुत्र राजकुमार वासी आर्य नगर गली नं.2 को रिमांड के बाद न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी रेलवे थाने में लूटपाट का मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 की पुलिस ने अजय कुमार पुत्र भूपराम वासी गली नं.2 आर्य नगरी के बयानो के आधार पर भाई रवि कुमार को मौत के उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 75, 03.09.22 भांदस की धारा 302, 34आईपीसी के तहत अमन कुमार पुत्र पवन कुमार, राहुल उर्फ कबाड़ी पुत्र राजकुमार वासी आर्य नगर गली नं.2 के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:2, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग