पीओ स्टाफ ने हैप्पी बोला उर्फ जसविंद्र सिंह भगौड़े को काबू किया, जेल भेजा
अबोहर, 10 फरवरी (शर्मा):फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पीओ स्टाफ व पुलिस पार्टी एएसआई रतन सिंह, एएसआई बघेल सिंह, हैडकांस्टेबल जरनैल सिंह, सिपाही प्रेम सिंह, महिला कांस्टेबल सुनीता रानी, पीएचजी जवान सोहन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अदालत से हुए भगौड़ा आरोपी हैप्पी बोला उर्फ जसविंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी दयालपुर जिला तरनतारन को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मिली जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला के अंतर्गत आते कनक के गोदामों से चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 125/17 के तहत कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें जसविंद्र सिंह हैप्पी बोला अदालत में जमानत करवाने के बाद दोबारा अदालत में पेश नहीं हुआ। उसे पीओ स्टाफ द्वारा काबू किया गया है।
फोटो:1, आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न