पंजाब 10 दिसम्बर 2023* मूर्ति देवी का समझौता नैशनल लोकअदालत में करवाया गया’ अपने बच्चे के साथ पहुंची ससुराल
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 10 दिसम्बर 2023* मूर्ति देवी का समझौता नैशनल लोकअदालत में करवाया गया’ अपने बच्चे के साथ पहुंची ससुराल
अबोहर, 09 दिसंबर (शर्मा/सोनू): नैशनल लोक अदालत में मियां-बीवी के कई फैसले किये गये जिसमें एक महत्वपूर्ण फैसला न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में किया गया जिसमें मूर्ति देवी पुत्री रामस्वरूप वासी सैयदांवाली काफी समय से अपने मायके में बैठी थी और अपने पति हीरा लाल पुत्र देवी लाल वासी सूरतगढ़ के खिलाफ केस लगा रखा था। मूर्ति देवी के वकील देसराज कम्बोज ने पति-पत्नी को आमने सामने बैठाकर समझौता करवाया। मूर्ति देवी समझौते के बाद अपने पति के साथ ससुराल चली गई।
फोटो:3, समझौते के बाद पति-पत्नी व एडवोकेट देसराज कम्बोज।

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25*जस्टिस सूर्यकांत बने देश के नए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (CJI)
लखीमपुर खीरी30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….