June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 जनवरी 22*सदर थाना अबोहर, नगर थाना 2, नगर थाना नं.1, थाना बोदीबाला खुईखेड़ा के प्रभारी बदले

पंजाब 10 जनवरी 22*सदर थाना अबोहर, नगर थाना 2, नगर थाना नं.1, थाना बोदीबाला खुईखेड़ा के प्रभारी बदले

सदर थाना अबोहर, नगर थाना 2, नगर थाना नं.1, थाना बोदीबाला खुईखेड़ा के प्रभारी बदले

अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा): जिला फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता, क्राईम एंड वूमैन मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपीडी अजय राजवीर सिंह के दिशा निर्देशों पर सदर थाना अबोहर के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर महिला सबइंस्पैक्ट्र इंद्रजीत कौर को सदर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दूसरी ओर नगर थाना नं. 1 में इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नगर थाना 2 के प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर इंस्पैक्टर लेखराज को नियुक्त किया गया है। थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी हरप्रीत सिंह को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह को लगाया गया है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यह बदलियां की गई हैं। सभी ने अपना पदभार संभाल लिया है। इलाके में गश्त जारी है। नगर थाना 2 के प्रभारी लेखराज व सदर थाना 2 के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर व नगर थाना 1 के प्रभारी गुरचरण सिंह ने बताया कि चुनावों में किसी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी बर्दाशत नहीं की जायेगी। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।

फोटो:1, जानकारी देते थाना प्रभारी इंद्रजीत कौर, नगर थाना 2 के प्रभारी लेखराज, नगर थाना 1 के प्रभारी गुरचरण सिंह, खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी अमरिंद्र सिंह।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.