January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 जनवरी *युवक से मारपीट कर मोबाईल व नगदी छीनी

पंजाब 10 जनवरी *युवक से मारपीट कर मोबाईल व नगदी छीनी

पंजाब 10 जनवरी *युवक से मारपीट कर मोबाईल व नगदी छीनी
अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा/सोनू): आकाश कुमार पुत्र मदन लाल वासी गली नं. 6 पटेल पार्क ने नगर थाना 1 की पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसके साथ मारपीट कर नगदी व मोबाईल छीनने वालों को काबू कर सख्त कार्यवाई की जाये। आकाश कुमार ने बताया कि उसके कुलदीप सिंह वासी मम्मूखेड़ा खाटवां, राज सोनी वासी गोबिंद नगरी गली नं. 4 व अन्य लोग उसे नेहरू पार्क के पीछे ले गये और उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही उक्त लोग उसका मोबाईल व नगदी भी छीन ले गये। आकाश कुमार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को काबू किया जाये ओर उसका मोबाईल व नगदी वापिस दिलाई जाए।
फोटो:6, जानकारी देता आकाश कुमार व उसका साथी।

Taza Khabar