पंजाब 09 सितम्बर 2024* गांव ढाबा कोकरियां की बेटी सिमरण पुत्री विवेक गुलबद्धर एडवोकेट आर्मी अफसर बन कर गांव नाम रोशन किया
अबोहर 09 सितंबर (शर्मा, सोनू ):अबोहर के गांव ढाबा कोकरियां के रहने वाले एडवोकेट गुलबद्धर उर्फ विक्की की बेटी सिमरन जो आर्मी में आफिसर बनकर ट्रेनिेंग पूरी करके गांव ढाबाकोकरियां का नाम रोशन किया है। इस गांव की एक मात्र बेटी ने आर्मी में भर्ती होकर गांव का नाम रोशन किया है। विवेक गुलबद्धर के बेटे दानवीर जो दिल्ली में जज बने हुए हैं। सिमरन के आर्मी में भर्ती होकर माता मोनिका व पिता विवेक गुलबद्धर ने उसको स्टार लगाकर व उनके साथ उनके भाई दानवीर मौजूद थे। इस अवसर पर बधाई देने वालेंा का तांता लगा हुई। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविन्द्र सिंह सिद्धू, गौरी शंकर माकड, ज्वाईंट सैक्टरी दिनेश राजोरा, कैशीयर राजिन्द्र कांटीवाल, एसपी ङ्क्षसंह, सुरीन कडवासरा, रवि कटवासरा, राजकुमार कोंडल, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकल मिढा, श्रवण कुमार, आर एस फोर, राकेश भठेजा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, देश राज कंबोज, कंवर सैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की व अन्य वकीलों ने उन्हें बधाई दी।
फोटो नं 2
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत