पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा
अबोहर, 29 अगस्त (शर्मा/सोनू) :सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज ने 130 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी संदीप पाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव तूतांवाली में छापा मारकर संदीप पाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह को 130 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 5.11.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो :3 जानकारी देते पुलिस पार्टी व आरोपी

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*