October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा

पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा

पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 09 नवम्बर 2023* 130 ग्राम हैरोइन आरोपी संदीपपाल सिंह को जेल भेजा
अबोहर, 29 अगस्त (शर्मा/सोनू) :सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज ने 130 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी संदीप पाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव तूतांवाली में छापा मारकर संदीप पाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह को 130 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 5.11.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो :3 जानकारी देते पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar