पंजाब 09 नवम्बर 2023* डीसी व जिला सेशन जज ने मात्रछायां अनाथ आश्रम में बच्चों संग मनाई दीवाली
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 09 नवम्बर 2023* डीसी व जिला सेशन जज ने मात्रछायां अनाथ आश्रम में बच्चों संग मनाई दीवाली
अबोहर। डीसी डा. सेनू दुग्गल व जिला एवं सेशन जज मैडम जतिंदर कौर की ओर से गत दिवस श्रीगंगानगर रोड़ पर गांव आलमगढ़ स्थित मात्र छाया अनाथ आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे बच्चों संग दीपावली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर उनकी ओर से बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया और उन्हें उपचार भी भेंट किए। उन्होंने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें ग्रीन दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि यह आश्रम जिला प्रशासन की ओर से जिला बाल सुरक्षा अफसर की अगुवाइ्र में चलाया जा रहा है। इस आश्रम में करीब 21 बच्चे हैं, जिनके अभिभावक नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे बच्चों संग यह त्योहार मनाकर दीपावली की खुशियां सांझी की गई और कुछ समय बच्चों के साथ व्यतीत किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त बच्चों को कभी भी माता पिता की कमी महसूस न हो, इसके लिए बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आश्रम का संचालन कर रहे कमेटी के कार्यों की भी भरपूर सराहना की। इस दौरान होनहार बच्चों की ओर से गीत गाए गए। बच्चों ने इसी बीच डीसी डा. सेनू दुग्गल से श्री हरमंदर साहिब के दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की, जिस पर डीसी ने मौके पर भी मौजूद अधिकारियों को बच्चों की इच्छा को पूरी करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव अमनदीप सिंह, जिला बाल सुरक्षा अफसर रीतू बाला, जिला प्रोग्राम अफसर नवदीप कौर, संचालक संजीव गोयल, मनमोहन गोयल, संजय जाखड़, मलकीत सिंह सिद्धू, डा. राजिंदर गिरधर, शशि कलानी, नंद किशोर, मंजू गुप्ता, पूजा गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। अंत में प्रबंधकीय कमेटी ने आए हुए गणमान्यों का आभार जताया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।