December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 09 नवंबर *150 बोतल शराब सहित 1 काबू, एक फरार

पंजाब 09 नवंबर *150 बोतल शराब सहित 1 काबू, एक फरार

पंजाब 09 नवंबर *150 बोतल शराब सहित 1 काबू, एक फरार
अबोहर, 09 नवंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह व चौकी सीडफार्म के प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने कच्चा सीडफार्म दौराने गश्त छापा मारकर 150 बोतल अवैध शराब सहित गुरदेव सिंह उर्फ देबू पुत्र गुरदीप सिंह को काबू किया जबकि दूसरा आरोपी हरनाम सिंह मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मुकदमा नं. 296, 8.11.22 को एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। काबू किये गये गुरदेव सिंह को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar