पंजाब 08 नवम्बर 2024* एक्सीडैंट मामले में रामप्रताप को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी किया
अदालत ने एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलें सुनने के बाद एक्सीडैंट मामले में ड्राईवर को किया बरी
अबोहर, 08 नवंबर (शर्मा/ सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में सदर थाना पुलिस व सरकारी वकील द्वारा एक्सीडैंट मामले में अपनी दलीलें पेश की गई। दूसरी ओर एक्सीडैंट मामले में आरोपी राम प्रताप पुत्र सोहन लाल वासी ढाबा सूरतगढ़ राजस्थान के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एक्सीडैंट के मामले में ड्राईवर रामप्रताप पुत्र सोहन लाल को सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने सन्नी पुत्र रामेश्वर संत नगरी के बयानों पर उसके दोस्त मनोहर लाल को एक्सीडैंट से मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 89, 29.12.18 भांदस की धारा 304ए, 337, 279 व अन्य धाराओं में राम प्रताप पुत्र सोहन लाल वासी ढाबा सूरतगढ़ राजस्थान जिला गंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने राम प्रताप का अदालत में चालान पेश किया। राम प्रताप ने अपने वकील के माध्यम से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने राम प्रताप को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:2 एडवोकेट संदीप बजाज
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*