पंजाब 07 सितम्बर *5 ग्राम हैरोइन मामले में आरोपी युवक काबू
अबोहर, 07 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह व बलकरण सिंह व अन्य पुलिस टीम ने गत दिवस 5 ग्राम हैरोइन मामले में एक महिला गुड्डी देवी को गिरफ्तार किया था। अब इसी मामले में उसके बेटे भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा को भी काबू कर लिया है। आज उसे रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह व बलकरण सिंह व अन्य पुलिस टीम हनुमानगढ़ चुंगी के पास खड़ी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा व उसकी मां गुड्डी नशा बेचने का काम करते हैं। अगर छापा मारा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा मौके से फरार हो गया था जबकि उसकी माता कौशल्या रानी उर्फ गुड्डी पत्नी पूर्ण सिंह वासी सुभाष नगर से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 68, 5.08.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 2, पुलिस पार्टी व आरोपी युवक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*