July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 07 सितम्बर  *मां को मौत के घाट उतारने की बेटे व बहू ने की कोशिश

पंजाब 07 सितम्बर  *मां को मौत के घाट उतारने की बेटे व बहू ने की कोशिश

पंजाब 07 सितम्बर  *मां को मौत के घाट उतारने की बेटे व बहू ने की कोशिश
पुलिस ने अभी तक नहीं किया मामला दर्ज
अबोहर, 07 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): गांव ढींगावाली निवासी सीमा देवी पत्नी दयाराम ने बताया कि उसको किसी भी समय उसका बेटा अनिल कुमार पुत्रवधू अंजू रानी मौत के घाट उतार सकते हैं। ऐसा ही उन्होंने 12.08.2022 को किया था। सीमा देवी ने बताया कि 12 अगस्त को उसके बेटे व बहू ने उसके साथ मारपीट कर जबरन स्प्रे पिलाई थी। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया था जहां से फरीदकोट रैफर कर दिया था। थाना खुईयांसरवर के अंतर्गत आती चौकी पटीसदीक के प्रभारी कुंदन लाल ने महिला के बयान लिए थे परंतु अब तक किसी आरोपी के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। सीमा देवी की मांग है कि अगर मुझे किसी भी समय मौत के घाट उतार दिया जाता है कि उसके जिम्मेवार मेरा बेटा अनिल कुमार व उसकी पत्नी अंजू की होगी। थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चौकी पटीसदीक प्रभारी कर रहे हैं। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी व मामला दर्ज किया जायेगा। सीमा रानी ने बताया कि कई बार पंचायतें हो चुकी है। पंचायतों में मेरा बेटा अनिल कुमार मान जाता है और घर आगर मुकर जाता है। झगड़ा डेढ़ किले जमीन का है। सीमा ने बताया कि मैंने अपनी भानजी को पढ़ा लिखा कर शादी की। मेरा बेटा अनिल कुमार मेरी भांजि से रिश्ता रखने से रोकता है।
फोटो:3, जानकारी देती सीमा देवी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.