पंजाब 07 फरवरी 2024* अबोहर पैलेस बोली होने के बावजूद नहीं हुआ शुरू
प्रशासन की लापरवाही से लोग परेशान, ठेकेदार को हैंडओवर नहीं किया गया पैलेस
अबोहर, 07 फरवरी (शर्मा/सोनू): कुछ दिन पूर्व अबोहर पैलेस की ओपन बोली हुई थी जिसमें अबोहर पैलेस को ठेके पर दे दिया गया था जिस पर लोगों ने खुशी जताई थी। लेकिन प्रशासन ने लापरवाही दिखाते हुए अभी अबोहर पैलेस को नए ठेकेदार को हैंडओवर नहीं किया है जिस कारण पैलेस अभी भी बंद पड़ा है। समाजसेवी राजू चराया ने कहा कि पैलेस बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पैलेस को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाये।
फोटो:6 बंद पड़ा अबोहर पैलेस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):