पंजाब 07 अगस्त 2023* घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 07 अगस्त 2023* घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 07 अगस्त (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव कुमार, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ मित्तु पुत्र जग्गा सिंह वासी प्रेम नगरी जोहड़ी मंदिर बैकसाईड गली नं. 3 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने महिला मधु के बयानों के आधार पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा नं. 151, 3.08.23 भांदस की धारा 450, 354 आईपीसी के तहत सुखदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी।Glyptal
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।