May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 06 मई 2024* बार एसोसिएशन ने नए आए जजों का किया स्वागत

पंजाब 06 मई 2024* बार एसोसिएशन ने नए आए जजों का किया स्वागत

पंजाब 06 मई 2024* बार एसोसिएशन ने नए आए जजों का किया स्वागत
एडीशनल सैशन जज दरबारी लाल को स्मृति चिन्ह देकर वैलकम किया
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): कोर्ट कम्पलैक्स में पंजाब हरियाणा हाईकोट्र के दिशा निर्देशों पर जजों की बदलियां की गई थीं। जिसमें पांच जज अबोहर में बदले गए थे। महिला कोर्ट के न्यायाधीश दरबारी लाल, न्यायाधीश चेतन शर्मा, न्यायाधीश जगविंद्र सिंह, न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह, न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल को अबोहर में नियुक्त किया गया है। आज बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने नए जजों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यायाधीश सतीश शर्मा भी मौजूद थे। नए जजों ने वकीलों से मुलाकात की है बातचीत की। इस मौके पर इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग मौजूद थे।
फोटो:4 नए जजों का स्वागत करते बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.