पंजाब 06 मई 2024* झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से कुलवंत सिंह को कटवाना पड़ा पैर
कुलवंत सिंह ने झोलाछाप डॉक्टर राजू के खिलाफ कार्यवाई की मांग की
अबोहर, 06 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर के कच्चा सीडफार्म निवासी कुलवंत सिंह पुत्र हाकम सिंह पूर्व मैंबर पंचायत ने बताया कि शूगर होने के कारण उसके पैर में फुंशी हुई थी जिसका ईलाज उसने अबोहर मैडीकल मलोट चौक में बनी लैब्रोरेटर कमल क्लीनिक लैब्रोरैटरी में डॉक्टर राजू से अपना ईलाज करवना शुरू किया था। राजू ने पहले उसके पैर की एक ऊंगली काटने का निर्णय लिया था और बाद में दो ऊंगली काट दी ओर ईलाज शुरू कर दिया। इंफैक्शन होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के सिविल अस्पताल अबोहर लाया गया जहां से उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। जहां उसका पूरा पैर काटना पड़ा। कुलवंत सिंह व उसकी धर्मपत्नी तथा पूर्व सरपंच सुंदर सिंह ने फाजिल्का के एसएसपी, डीएसपी व अन्य उच्चाधिकारियों से मांग की है कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई की जाये। कुलवंत सिंह ने बताया कि छोलाछाप डॉक्टर ने उसका गलत इलाज कर उसे अपाहिज बना दिया है। लोग ऐसे डॉक्टरों से सावधान रहें।
फोटो:3, जानकारी देता कुलवंत सिंह व उसकी पत्नी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25* 05 अभियुक्तगण को चोरी के 05 मोबाइल फोन व 01 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार।*
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी