पंजाब 06 नवम्बर 2023* संदीपपाल सिंह को 130 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 06 नवम्बर 2023* संदीपपाल सिंह को 130 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया, पुलिस रिमांड पर
रिमांड के दौरान सुरिंद्रपाल सिंह से और खुलासे होने की संभावना
अबोहर, 06 नवंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने, भगौड़ा आरोपियों को पकडऩे तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव तूतांवाली में छापा मारकर संदीप पाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह को 130 ग्राम हैरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 5.11.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीआईए स्टाफ पुलिस द्वारा 700 ग्राम अफीम सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सुरिंद्र पाल सिंह के घर छापा मारा जहां उसके घर से हैरोइन बरामद हुई। सुरिंद्रपाल सिंह को दो मामलों में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। पता लगाया जायेगा कि सुरिंद्र पाल सिंह हैरोइन कहां से लेकर आता था और किसे सप्लाई करता था।
फोटो 5: जानकारी देते एसपीडी व पकड़ा गया आरोपी

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*