पंजाब 06 दिसम्बर *स्टील ब्रिज के निकट बने खड्डे से हो सकता है बड़ा हादसा
अबोहर, 06 दिसंबर (शर्मा/सोनू): स्टील ब्रिज के निकट बने खड्डे से कभी भी हादसा हो सकता है। स्टील ब्रिज बाजार साईड से चढ़ते समय नुक्कड़ पर भी एक बड़ा खड्डा बना हुआ है और इसके साथ ही सीवरेज है। रात के समय यह खड्डा दिखाई भी नहीं देता जिसका किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जायेगा। यदि इस खड्डे के कारण कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेवारी सीधे तौर पर प्रशासन की होगी।
फोटो:3, स्टील ब्रिज के निकट बना खड्डा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,