पंजाब 05 मार्च 2024* 2024-25 का पंजाब सरकार के बजट में रखा गया हर वर्ग का ध्यान : एडवोकेट हरप्रीत सिंह
अबोहर, 05 मार्च (शर्मा/सोनू): आज 5 मार्च को आम आदमी पार्टी द्वार चलाई जा रही पंजाब सरकार ने साल 2024 के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जी द्वारा पंजाब के विधानसभा में बजट पेश किया गया।वही अबोहर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने कहा कि में बजट में विशेश रुचि रखता हूँ और बताया कि पंजाब सरकार के इतिहास में पहली बार 2 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है और पंजाब सरकार का 2024 का बजट हर वर्ग के लिए रहा बहुत ही अच्छा था और साथ में इस बजट में हमारे पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जी के द्वारा हर वर्ग वह किसान, मजदूर, व्यापारी, विद्यार्थी और आम नौकरी करने वाले लोगों का ध्यान रखा गया और खास तौर पर उन्होंने यह भी बताया कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जी ने अबोहर हल्के में मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट के लिए और पंजाब में अन्य प्रोसेसिंग यूनिट पंजाब के लिए 250 करोड रुपए की राशि में बजट का प्रस्ताव रखा है, साथ में उन्होंने यह भी कहा के पंजाब सरकार द्वारा उद्योगपति का खास तौर पर ध्यान रखा गया जिस से रोजगार को और अधिक मज़बूती मिलने की उम्मीद है। इस साल पंजाब सरकार ने खेती के बजट में 13,784 करोड और 16,967 करोड शिक्षा पर खर्च करने का निर्णय लिया है। इसके साथ एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने कहा की पंजाब सरकार ने अकाली- कांग्रेस के सारे माफिय़ा को खत्म किया और उसका सीधा मालिया पंजाब के खजाने में आने लगा ओर साथ में कहा की पंजाब सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन में पंजाब देश का पहले नंबर का राज्य बनेगा।
फोटो: 6, एडवोकेट हरप्रीत सिंह।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*