June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 05 फरवरी 2024* वकील पर हुए पर्चे के विरोध में बार एसोसिएशन अबोहर के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गोरी शंकर माकड़ के नेतृत्व में वकीलों ने कलमछोड़ हड़ताल रखी

पंजाब 05 फरवरी 2024* वकील पर हुए पर्चे के विरोध में बार एसोसिएशन अबोहर के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गोरी शंकर माकड़ के नेतृत्व में वकीलों ने कलमछोड़ हड़ताल रखी

पंजाब 05 फरवरी 2024* वकील पर हुए पर्चे के विरोध में बार एसोसिएशन अबोहर के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गोरी शंकर माकड़ के नेतृत्व में वकीलों ने कलमछोड़ हड़ताल रखी
अबोहर, 05 फरवरी (शर्मा/सोनू): स्थानीय बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़ा, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा व कैशियर राजिंद्र कांटीवाल द्वारा एडवोकेट वेदप्रकाश भाटी पर हुए झूठे मामले के विरोध में कलम छोड़ हड़ताल रखी गई। प्रधान लखविंद्र सिंह ने सिद्धू ने बताया कि फाजिल्का के एसएसपी से मिलकर मामले की जांच करवाई जायेगी और वकील पर दर्ज हुए मामले को जल्द खारिज करवाया जायेगा। थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं.15, 3.2.24, भांदस की धारा 380, 454, 447, 511, 120आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, देसराज कम्बोज, संदीप बजाज, संदीप ठठई, श्याम सुंदर, कंवरसैन आदि वकील मौजूद थे।
फोटो:2, जानकारी देते प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू व अन्य।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.