October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 05 जनवरी *शहर में बिगड़ी लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर विधायक जाखड़ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग

पंजाब 05 जनवरी *शहर में बिगड़ी लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर विधायक जाखड़ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग

पंजाब 05 जनवरी *शहर में बिगड़ी लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर विधायक जाखड़ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग
अबोहर, 05 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने आज नगर निगम में पहुंच कर मेयर विमल ठठई, डिप्टी मेयर गणपत राम व सभी पार्षदों की मौजूदगी में फाजिल्का के एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह के साथ शहर मेें बिगड़ी रही लॉड एंड आर्डर की स्थिति को लेकर मीटिंग की। इस दौरान विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि यदि पुलिस ने इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया तो हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में लॉड एंड आर्डर बुरी तरह बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में नाकामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि अबोहर में लगातार लूटपाट व छीना झपटी की घटनाएं हो रही हैं। कभी कोई कापे की नोक पर नगदी छीन ले जाता है तो कहीं किसी की बालियां झपट ली जाती हैं। मोबाईल छीनना तो आम बात हो गई है। विधायक ने कहा कि पुलिस यदि ठीक ढंग से काम करे तो इन घटनाओं को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर पार्षद सोनू अरोड़ा, छिंद्रपाल, बब्बू नागपाल, मंगतराए बठला, डॉ. सतीश नरूला, डॉ. मुकेश, सत्यवान शाक्य, लक्की, निशांत सिंह, नरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश, राज कुमार, विक्की शर्मा व अन्य पार्षद मौजूद थे।
फोटो:6, नगर निगम में मीटिंग करते विधायक संदीप जाखड़ व पुलिस अधिकारी।