पंजाब 05 जनवरी *युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला मुख्य आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 05 जनवरी (शर्मा/सोनू): युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले मुख्य आरोपी रविंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा वासी अजीमगढ़ निकट नागा बाबा डेरा अबोहर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार इस मामले में रविंद्र शर्मा की बेटी गुणगन शर्मा, बेटा अरूण शर्मा, भाभी सोनिया पत्नी अश्वनी कुमार अभी फरार बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरतार किया जायेगा। नगर थाना 2 की पुलिस ने राकेश कुमार पुत्र सतपाल वासी अजीमगढ़ के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 109, 30.12.22 भांदस की धारा 116 व राकेश कुमार की मौत होने के बाद 306 में बढ़ौतरी की गई है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।