पंजाब 05 अक्टूबर 2023* शराब आरोपी को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी किया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 05 अक्टूबर 2023* शराब आरोपी को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी किया
अबोहर, 05 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में शराब मामले के आरोपी राजीव कुमार पुत्र जीवन सिंह वासी सुभाष नगरी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर नगर थाना 2 की पुलिस व सरकारी वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए राजीव कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। नगर थाना 2 की पुलिस ने राजीव कुमार को शराब सहित काबू किया था। पुलिस ने मुकदमा नं. 86, 29.9.2021 को मामला दर्ज किया था। राजीव कुमार ने अपने वकील संदीप बजाज के माध्यम से अदालत में जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने उसे सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:, जानकारी देते वकील।
More Stories
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*
कानपुर नगर10अगस्त25*उप जिलाधिकारी बिल्हौर ने किया वृहद गौशाला का निरीक्षण