पंजाब 04 अगस्त *9वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी काबू, जेल भेजा
अबोहर, 4 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुइयां सरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई शरणजीत सिंह, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल अन्य पुलिस पार्टी द्वारा 9वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर लेजाकर उसके साथ बलात्कार करने वाला आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल वासी पन्नीवाला माहला को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने न्यायाधीश मैडम रवीना जोसन की अदालत में बलात्कार करने वाले आरोपी प्रवीण को अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश दिए। मेडिकल करवाने के बाद लडकी के 164 के ब्यान करवाए गए। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने मुकदमा नंबर 96, 2-8-2022 को भादंसं की धारा 376, 506, 6 पोस्को एक्ट 2012 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो 04, पुलिस पार्टी के साथ आरोपी।
————–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।