पंजाब 04 अगस्त *9वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी काबू, जेल भेजा
अबोहर, 4 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुइयां सरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई शरणजीत सिंह, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल अन्य पुलिस पार्टी द्वारा 9वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर लेजाकर उसके साथ बलात्कार करने वाला आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल वासी पन्नीवाला माहला को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने न्यायाधीश मैडम रवीना जोसन की अदालत में बलात्कार करने वाले आरोपी प्रवीण को अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश दिए। मेडिकल करवाने के बाद लडकी के 164 के ब्यान करवाए गए। थाना खुइयां सरवर पुलिस ने मुकदमा नंबर 96, 2-8-2022 को भादंसं की धारा 376, 506, 6 पोस्को एक्ट 2012 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो 04, पुलिस पार्टी के साथ आरोपी।
————–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*