पंजाब 04 अक्टूबर 2023* 7 लाख के दो चैक बाऊंस के मामले में रमेश कुमार बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 04 अक्टूबर 2023* 7 लाख के दो चैक बाऊंस के मामले में रमेश कुमार बरी
अबोहर, 04 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 7-7 लाख रूपये के दो चैक बाऊंस के आरोपी रमेश कुमार वासी बल्लुआना के वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्र पाल उर्फ एसपी सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता चरणजीत पुत्र मनजीत सिंह वासी ढाबा कोकरियां के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट विवेक गुलबद्धर व राजिंद्रपाल उर्फ एसपी सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 7-7 लाख दो चैक बाऊंस के मामले में रमेश कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र रामचंद्र ने मनजीत सिंह से जमीन का सौदा किया था। जिसकी एवज में रमेश कुमार ने उसे दो चैक दिये थे, पर सौदा कैंसिल हो गया था। लेकिन मनजीत सिंह ने दोनो चैक अपने बेटे चरणजीत को दे दिये। चरणजीत ने रमेश कुमार के खिलाफ अदालत में चैक बाऊंस का केस दायर किया। रमेश कुमार वासी बल्लुआना के वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्र पाल उर्फ एसपी सिंह के माध्यम से अदालत में पेश होकर अपनी जमानत करवाई व केस में शामिल हुए। वकील विवेक गुलबद्धर व राजिंद्र पाल उर्फ एसपी सिंह की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने रमेश कुमार को बरी कर दिया।
फोटो: जानकारी देते वकील।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।