पंजाब 04 अक्टूबर *1200 नशीली गोलियों व 10 नशीली शीशियों सहित अनूप कुमार काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सदर थाना के प्रभारी बरजिंद्र सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह, एएसआई जसविंद्र सिंह दौराने गश्त काला टिब्बा की तरफ जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अनूप कुमार नशीली गोलियां व शीशियां बेचने का काम करता है। पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार को काबू किया। अनूप कुमार पुत्र सतपाल से 1200 नशीली गोलियां व 10 नशीली शीशियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो:6, आरोपी व पुलिस पार्टी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*
हरिद्वार12जून25*भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,