पंजाब 04 अक्टूबर *रेलवे पुलिस ने आकाशदीप उर्फ काला सिंह को 4 मोबाईल के साथ काबू करने में सफलता हासिल की
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): रेलवे पुलिस के एआईजी व डीएसपी जतिंद्र सिंह बावा द्वारा नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूर लाल चौकी गिदड़बाहा के प्रभारी जगजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने दौराने गश्त एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 4 चोरी के मोबाईल बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप उर्फ काला सिंह पुत्र राजू सिंह वासी धर्मनगरी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकमदा नं. 17, 3.10.22 भांदस की धरा 411, आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आकाशदीप सिंह के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि मोबाईल ईएमआईंनंबर जल्द जारी किये जायेंगे। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*
हरिद्वार12जून25*भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
पूर्णिया बिहार29 मई 25*गायन प्रतिभा की चमकती और जीती जागती मिसाल बनीं लक्ष्मी,