July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 03 सितम्बर *थाना बहाववाला पुलिस ने 7 किलो अफीम के छठे आरोपी प्रदीप पूनिया रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 03 सितम्बर *थाना बहाववाला पुलिस ने 7 किलो अफीम के छठे आरोपी प्रदीप पूनिया रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 03 सितम्बर *थाना बहाववाला पुलिस ने 7 किलो अफीम के छठे आरोपी प्रदीप पूनिया रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 03 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने 7 किलो अफीम सहित पकड़े गए आरोपी प्रदीप पूनिया पुत्र पृथ्वीराज को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जगसीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 7 किलो अफीम के मामले में छठे आरोपी प्रदीप पूनिया पुत्र पृथ्वीराज पूनिया वासी मेहराना को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में अभी चार आरोपी गिरफ्तार करने बाकी हैं। पुलिस ने राजस्थान निवासी मोती लाल को 7 किलो अफीम मामले में गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान मोती लाल ने कुछ लोगों के नाम बताए थे। पुलिस ने 9 लोगों को इस मुकदमे में शामिल किए थे। इस मामले में चार आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी बैंक मैनेजर का अरेस्ट जारी हुआ था। वह शामिल तफतीश हो चुकाा है।
फोटो : 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.