बाप को मौत के घाट उतारने वाले तीनों बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 3 मई (शर्मा): अबोहर में पुरानी फाजिल्का रोड बाप-बेटों का रिश्ता उस समय तार-तार हो गया जब तीन बेटों ने मिलकर अपने बाप का गला घोंट दिया और मौत के घाट उतार दिया। नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मृतक छिंदरपाल के भाई जसविंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के बयानों के आधार पर भांदस की धारा 302, 34आईपीसी के तहत तीनों बेटों जीत सिंह उर्फ जीता, सुरजीत सिंह उर्फ काला, लखविंद्र सिंह उर्फ लखा पुत्रान छिंद्रपाल सिंह वासी पुरानी फाजिल्का रोड निकट भारत गैस एजेंसी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी ने इस मामले में तीनां बेटों जीतपाल, सुरजीत सिंह, लखविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। भरोसेमंद सूत्रों से जानकारी मिली है कि मृतक छिंदरपाल जो एक चक्की घर में लगाई हुई थी। तीनों बेटे बुरी आदतों के आदी थी। नशा आदि करते थे। परेशान होकर उसने तीनों बेटों को बेदखल कर दिया था। अपने बाप की सम्पत्ति हड़पने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व काबू किये गए तीनों आरोपी।
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत