पंजाब 03 फरवरी *ताई-ताये के लडक़े व बहू ने मिलकर भतीजे मलकीत सिंह पर किया हमला, चलाई गोली
अबोहर, 03 फरवरी (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के अंतर्गत आते गांव रूकनपुरा खुईखेड़ा में आज जमीनी व घर के विवाद में ताया के बेटे अमरीक सिंह, ताई हरबख्श कौर व भाभी रमनप्रीत कौर पत्नी अमरीक सिंह ने एक साजिश के तहत अपने भतीजे मलकीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह पर शुक्रवार 9 बजे के करीब हमला बोल दिया। इसी दौरान अमरीक सिंह ने मलकीत सिंह पर गोली भी चलाई जिससे मलकीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में चौकी पटीसदीक के प्रभारी मनजीत सिंह ने अस्पताल पहुंच कर मलकीत सिंह बयान कलमबद्ध किये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:3, बयान लेती पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*