पंजाब 02 सितम्बर *अफीम मामले में सरपंच का बेटा सहदेव जांच में निर्दोषा पाया गया, रिहा किया गया
सच्चाई की हुई जीत
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): संगरिया में गत 10 जुलाई को मालारामपुरा सरपंच पुत्र सहदेव की कार में 6.600 किलो अफीम रखने के बहुचर्चित मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।अफीम का यह सारा खेल मास्टरमाइंड ने रुपयों के लालच और पंचायत में सहदेव की ओर से उनकी पक्ष नहीं लेने के कारण किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री को सरपंच माहलापुर तथा अन्य लोगों ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर सहदेव की कार में अफीम रखने के मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा की गई। जांच में सहदेव को जांच से निकाल दिया गया और उन्हें वीरवार को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा किया। इस मामले फरार पांचवे आरोपी पूनमचंद झाझड़ा निवासी माधोगढ़ बीकानेर की तलाश जारी है। पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मास्टरमाइंड वेदप्रकाश बिश्नोई के अलावा उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश पुत्र तुलछाराम, विकास भाटी पुत्र कन्हैयालाल भाटी को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं अनजान नाम से सिम उपलब्ध करवाने वाले राहुल पुत्र बग्घाराम बिश्नोई जोधपुर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में वेदप्रकाश के मामा रामनिवास की कोई भूमिका सामने नहीं आई। यहां बता दें कि रामनिवास और पदमपुर के धर्मपाल के बीच करीब 90 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर पंचायत में पक्ष नहीं लेने के कारण ही सहदेव को फंसाना वेदप्रकाश ने कबूल किया है। सहदेव की रिहाई के बाद उनके गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया व जश्र मनाया गया।
फोटो:2, रिहा होने के बाद सहेव।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना4जुलाई25*बिहार में BJP को जिताने के लिए इलेक्शन कमीशन की खतरनाक मोडस आपरेंडी…….
मथुरा04जुलाई25* कोसीकलां पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी की प्रेमिका को किया गिरफ्तार
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1 बजे की महत्वपूर्ण खबरें