पंजाब 02 सितंबर 2023* अदालत में गलत दस्तावेज देकर जमानत करवाने के मामले तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक काबू
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 02 सितंबर 2023* अदालत में गलत दस्तावेज देकर जमानत करवाने के मामले तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक काबू
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह उर्फ प्रधान, सुखप्रीत सिंह उर्फ भुप्पी मैंबर पंचायत पुत्र जगसीर सिंह वासी आन गांव बलमगढ़ जिला मुक्तसरसाहिब द्वारा अमित कुमार पुत्र हंसराज वासी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी अबोहर सामने स्वामी स्वीट हाऊस की जमानत के लिए गलत दस्तावेज पेश कर जमानत देने के आरोप में मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किये हैं। डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, नगर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 172, 1.9.23 भांदस की धारा 420, 465, 467, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई मोहन लाल व पुलिस पार्टी ने एक आरोपी अमित कुमार पुत्र हंसराज को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*