पंजाब 02 सितंबर *थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सरपंच व पंचों को जुआ खेलते किया काबू, नगदी बरामद
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी सबइंस्पैक्टर दविंद्र सिंह, गांव पन्नीवाला माहला में छापा मारकर सरपंचों व पंचों को जुआ खेलते काबू किया। इनसे 54 हजार के करीब नगदी बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 112, 1.09.22 गेमलिंग एक्ट के तहत जगदीप सिंह पुत्र छिंद्र सिंह वासी घटियांवाली जट्टा, गुरमीत सिंह पुत्र जगजीत सिंह वासी जगमाल वाला सिरसा, गुरजंट सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी गुदराणा, प्रिथ्वीराज पुत्र बलराम, पूर्ण उर्फ बबलू पुत्र ओमप्रकाश वासी पंजकोसी, इंद्राज पुत्र कृष्ण लाल वासी पन्नीवाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को इस मामले में थाने में ले जाकर जमानत पर छोड़ दिया गया। स
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
हमीरपुर27अक्टूबर25-बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब,
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*