पंजाब 02 दिसम्बर 2023* समाजसेवी श्री रॉय सिंह जी भादू की प्रथम बरसी पर विशाल श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन।
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक।
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
-इलाके के प्रसिद्ध लैंडलॉर्ड,सफल किसान एवं अग्रणी समाजसेवी श्री रॉय सिंह जी भादू की प्रथम बरसी पर विशाल श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
-राजनीति सहित हर क्षेत्र के दिग्गजों,संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
-हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत थे चौधरी राय सिंह भादू,जमीन से जुड़ा अद्भुत व्यक्तित्व सबको करता था आकर्षित-भूपेंद्र सिंह हुड्डा
-चौधरी राय सिंह जी भादू में थी लाजवाब फाइटिंग स्पिरिट,उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला-संदीप जाखड़
-हँसमुख,मिलनसार,जिंदादिल एवं ज्ञान से भरपूर शख्सियत के मालिक थे चौधरी राय सिंह जी-डॉ रिणवा
-बेशक चौधरी साहब हमारे बीच मे नही, लेकिन उनके लाजवाब विचार व दी गई प्रेरणा सदैव हमार मार्गदर्शन करेगी-श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू
-पापा की महान शख्सियत का 10 प्रतिशत भी बन पाया तो खुद को सौभग्यशाली समझूंगा-कुणाल भादू
अबोहर, 02 दिसंबर (शर्मा/सोनू): इलाके के प्रसिद्ध लैंडलॉर्ड,सफल किसान,अग्रणी समाजसेवी एवं डीपीएस अबोहर के चेयरमैन चौधरी राय सिंह जी भादू की प्रथम बरसी के मौके पर भादू परिवार की तरफ से विशाल श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।डीपीएस अबोहर परिसर में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा,अबोहर के विधायक संदीप जाखड़,ट्यूबवैल कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन डॉ महिंदर रिणवा व पूर्व विधायक श्री अर्जुन सियाग,अबोहर नगरनिगम के मेयर विमल ठठई सहित सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता,डॉक्टर्स एवं एडवोकेट सहित हर प्रोफेशन से जुड़ी हस्तियां,विभिन्न समाजसेवी,धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के इलावा इलाके के गणमान्य नागरिकों ने हरदिल अजीज चौधरी राय सिंह जी भादू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।इस अवसर पर भादू परिवार के करीबी रिश्तेदार एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चौधरी राय सिंह जी अद्भुत व्यक्तित्व के मालिक व जमीन से जुड़े ऐसे लाजवाब इंसान थे कि हर कोई उनसे प्रभावित हुए बिना नही रह सकता था।श्री हुड्डा ने कहा कि चौधरी राय सिंह जी मे तमाम प्रेरणादायक खूबियां थी,और ऐसे लाजवाब इंसान विरले ही पैदा होते हैं।इस अवसर पर अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि चौधरी राय सिंह जी भादू लाजवाब शख्सियत के मालिक थे और खास तौर पर उनकी फाइटिंग स्पिरिट बेमिसाल थी,जिससे हर किसी को सीखना चाहिए कि जीवन मे चुनौतियों की सामना किस मजबूती के साथ करना चाहिए, जाखड़ ने कहा कि न केवल मैं और भादू परिवार बल्कि पूरा इलाका इस बात का गवाह है कि चौधरी राय सिंह भादू ने किस शानदार दिलेरी व जिंदादिली से स्वास्थ्य संबधि चुनौतियों को हराया।इस अवसर पर पंजाब ट्यूबवैल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक डॉ महिंदर रिणवा ने कहा कि चौधरी राय सिंह जी से उनकी अनेकों शानदार यादें जुड़ी हुई हैं,उन्होंने कहा कि वे ऐसी जिंदादिल व ज्ञान से भरपूर शख्सियत थे,जिनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता था।डॉ रिणवा ने कहा कि जमीन से जुड़े चौधरी राय सिंह भादू में इतनी ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी थी कि वो सामने बैठे इंसान के अंदर चल रहे सभी नेगेटिव विचारों एवं परेशानियों को पल भर में दूर कर देती थी।डॉ रिणवा ने कहा कि चौधरी राय सिंह भादू जैसी लाजवाब शख्सियत उन्होंने कहीं और नही देखी।इस अवसर पर चौधरी राय सिंह जी भादू की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती विजयालक्ष्मी भादू ने कहा कि बेशक चौधरी साहब शारीरिक रूप से हमारे साथ नही हैं,लेकिन उनके विचार,प्रेरणाएं एवं सीख सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी और हम सब उनके द्वारा दिखाए गए अच्छाई एवं इंसानियत के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते हैं।श्रद्धांजलि समारोह का समापन करते हुए चौधरी राय सिंह भादू के सुपुत्र एवं डीपीएस अबोहर के प्रो वाइस चेयरमैन कुणाल भादू ने कहा कि उनके पिता की महान शख्सियत के बारे में जो जो बातें यहाँ उपस्थित दिग्ग्गज हस्तियों ने बताई वे बेहद प्रेरणादायक हैं और मुझे अपने पिता पर और भी ज्यादा गर्व महसूस करवाती हैं।श्री कुणाल भादू ने कहा कि वे अपने पिता की खूबियों एवं शानदार व्यक्तित्व का 10त्न भी हासिल कर पाए तो वे खुद को बेहद सौभाग्यशाली समझेंगे।श्री कुणाल भादू ने कहा कि वैसे तो यह परम सत्य है कि को इस दुनिया मे जो आया है,उसको जाना भी होगा,लेकिन फिर भी वे चाहते थे कि उनके पिता और भी कई वर्षों तक सबके साथ रहें और परिवार को उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन मिलता रहे।लेकिन होनी को यह मंजूर नही था,परन्तु फिर भी वे हमारे दिलों और यादों में सदैव जिंदा रहेंगे।
फोटो: 1ए, श्रद्धांजलि अर्पित करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंद्र सिंह हुड्डा, संदीप जाखड़, मेयर विमल ठठई व अन्य
फोटो: 1बी, श्रद्धांजलि अर्पित करते गणमान्य।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
हरिद्वार-दिल्ली09अप्रैल25 *नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,
*👉लखनऊ 09अप्रैल 25*रात 10 बजे की बड़ी खबरें लखनऊ-यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक
लखनऊ 09 अप्रैल25 शाम 7 बजे की बड़ी खबरें..लखनऊ-सीएम योगी ने आलू किसानों को बड़ी सौगात दी,